Bigg Boss season 16 में सबसे शांत प्रतियोगी अंकित गुप्ता माने जाते हैं
अंकित गुप्ता ने बिग बॉस सीजन 16 में अपनी एक अलग पहचान बनाई है लोग उन्हें बहुत पसंद भी करते हैं
उड़ारियाँ शो में अंकित गुप्ता को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए लोग बहुत पसंद करते हैं
Bigg Boss season 16 में आने के बाद उन्हें हर कोई जो इस रियलिटी शो को देखता है वो भी अब उन्हें जानता है
Bigg Boss के हाउस से बाहर आने के बाद अंकित गुप्ता को नए टीवी सीरियल का प्रोजेक्ट मिला है इस टीवी सीरियल का नाम “Junooniyat “ है
इस टीवी सीरियल “Junooniyat “ के प्रोजेक्ट में अंकित गुप्ता के साथ बिग बॉस हाउस से बाहर आये गौतम विग भी नज़र आने वाले हैं
इस टीवी सीरियल “Junooniyat “ के प्रोमोस की शूटिंग चंडीगढ़ के एक कॉलेज में की गई है
टीवी सीरियल “Junooniyat “ में के जहान की भूमिका को अंकित गुप्ता निभाने वाले हैं
टीवी सीरियल “Junooniyat “ में के जोरडन की भूमिका को गौतम विग निभाने वाले हैं
टीवी सीरियल “Junooniyat “ में इलाही की भूमिका के लीड रोल की में टीवी एक्ट्रेस नेहा राणा निभाने वाली हैं