अब्दु रोज़िक
अब्जू रोजिक का जन्म 3 सितंबर 2003 को पंजाकेंट, ताजिकिस्तान में हुआ था अब्दु रोज़िक एक गायक, संगीतकार, ब्लॉगर और बॉक्सर हैं
अब्दु रोज़िक
अब्जू रोजिक रिकेट्स नाम की बीमारी से जूझ रहे है जिसके कारण उनका कद नहीं बढ़ पाया था आज के समय उनकी उम्र 19 साल की है
अब्दु रोज़िक
उनके माता पिता ने कई डॉक्टर को दिखाया था पर हर जगह न ही सुनने को मिला पर एक बार एक डॉक्टर द्वारा पता चला की इलाज किया जा सकता है
अब्दु रोज़िक
मगर उस इलाज में बहुत पैसे की जरूरत थी जिसके कारण उनके माता पिता को हार माननी पड़ी थी इसके बारे में अब्जू रोजिक भी जानते है
अब्दु रोज़िक
अब्जू रोजिक के बचपन के दिनों में ऐसा दिन भी था जब उनकी हालत ख़राब हो गई थी जिसके कारण उन्हें हॉस्पिटल में भी भर्ती करना पड़ा था
अब्दु रोज़िक
अब्जू रोजिक ने सिर्फ 3 साल ही स्कूल में पढाई की है कई बार मैडम भी उन्हें कहती थी कि तुमसे किताबें नहीं संभालती है तुम्हे स्कूल नहीं आना चाहिए
अब्दु रोज़िक
स्कूल में बच्चे उनके कद छोटे होने का भी मजाक बनाते थे जिसके कारण उन्होंने स्कूल भी छोड़ दिया था
अब्दु रोज़िक
अब्जू रोजिक ने सिंगर की फ़ील्ड में अपना करियर बनाने का सोचा था फिर उन्होंने अपने गाने की शुरुवात बाजार की सड़को पर गा कर की थी
अब्दु रोज़िक
अब्जू रोजिक जब बाजार की सड़कों में गाने गा रहे थे तो उसी दौरान रैपर बहरूज की उन पर नज़र पड़ी
अब्दु रोज़िक
रैपर बहरूज उन्हें दुबई ले गए और अब्जू रोजिक ने वहां पर कई सारे ताजिकिस्तानी गाने गए और धीरे धीरे लोगों की दिलों में अपनी जगह बना ली
अब्दु रोज़िक
अब्जू रोजिक ने इंडिया में सिंगर अरीजीत सिंह के साथ “एन्ना सोना” गाना गया जिसे लोगों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया गया था
अब्दु रोज़िक
अब्जू रोजिक अब बिग बॉस 16 में शामिल है और बहुत ही क्यूट कंटेस्टेंट है पूरी दुनिया के द्वारा उन्हें पसंद किया जा रहा है
अब्दु रोज़िक