अगर आप चंडीगढ़ में घुमने का प्लान बना रहे हैं तो चंडीगढ़ के बेहतरीन जगह के बारे में पहले जान ले
ताकि आप अपनी फॅमिली और दोस्तों के साथ चंडीगढ़ में घुमने का आनंद उठा सके
सबसे पहले आप चंडीगढ़ में रॉक गार्डन (Rock Garden) घूम सकते हैं जो कि सेक्टर 1 में है
चंडीगढ़ में आप सुखना लेक पर भी घूम सकते है जो कि रॉक गार्डन से कुछ ही दूरी पर है
चंडीगढ़ में आप बर्ड पार्क में भी घूम सकते हैं यहाँ पर आप देसी और विदेशी पक्षी देख सकते हैं
चंडीगढ़ में आप जैपनीज गार्डेन (japanese garden) में भी घूम सकते हैं ये सेक्टर 31 में है
चंडीगढ़ में आप एलांते मॉल (elante mall) में घूम सकते है ये चंडीगढ़ का सबसे बड़ा मॉल है
यहाँ पर आप शौपिंग और फिल्म भी देख सकते हैं यह मॉल बहुत ही बेहतरीन तरीके से बनाया गया है
चंडीगढ़ में आप सेक्टर 17 में घूम सकते है इसे चंडीगढ़ का दिल कहा जाता है
चंडीगढ़ में आप museum and art gallery में भी घूम सकते हैं यह सेक्टर 10 में है
चंडीगढ़ में आप रोज गार्डन में भी घूम सकते है जो कि सेक्टर 16 में है यहाँ पर आप तरह तरह के फूल देख सकते हैं
चंडीगढ़ में आप छतबीड़ चिड़ियाघर (chhatbir zoo) पर भी घूम सकते है यहाँ पर आप पक्षी और जानवर भी देख सकते है