नैनीताल की 10 सबसे खूबसूरत घूमने की जगह जानिए

दोस्तों अगर आप नैनीताल में घूमने का मन बना रहे है तो ये पोस्ट आपके लिए है

नैनीताल में घूमने के मॉल रोड अच्छी जगह है जहाँ पर आप शौपिंग कर सकते है

नैनीताल में आप राज भवन भी देख सकते है इसे गवर्नर हाउस के नाम से भी जाना जाता है

नैनीताल में आप भीमताल झील भी देख सकते है इसका नाम पांच पांडव में से एक भीम के नाम से रखा गया है

नैनीताल में आप Kilbury bird Sanctuary भी देख सकते है यहाँ पर आपको 500 से भी ज्यादा पक्षी प्रजाति देखने को मिल सकती है

नैनीताल में आप Cave Garden भी देख सकते है इस गार्डन को ECO गार्डन के नाम भी जाना जाता है इसमें छे अलग अलग प्राकृतिक गुफा है

नैनीताल में आप G.B Pant Zoo भी देख सकते है यह पर आपको अलग अलग जंगली जानवर देखने को मिल जाते है

नैनीताल में आप Tiffin Top भी देख सकते है यह काफी ऊंचाई पर है इस जगह से आप नैनीताल का सुंदर नज़ारा देख सकते है

नैनीताल में आप Naina Peak भी देख सकते है यह नैनीताल का सबसे ऊँचा शिखर है

नैनीताल में आप Snow Veiw Point भी देख सकते है अगर आप सर्दियों में यहाँ यात्रा करते है तो आपको सुंदर बर्फ का नज़ारा देखने को मिलता है

नैनीताल में आप Naini Lake भी देख सकते है यहाँ पर आप बोटिंग का भी मज़ा ले सकते है यह आँख के आकर में बना है