X

Shikhar Fall Beautiful | Dehradoon | Uttarakhand| शिखर झरना

देहरादून मैं देखने के लिए और घुमने के लिए बहुत जगहं है देहरादून का मौसम देखने लायक होता है वहां से सुंदर पहाड़ियां दिखती है लोग यहाँ पर घुमने आते है देशों विदेशो से भी लोग यहाँ के जगह को देखने आते है यहाँ पर बहुत से बढ़िया मंदिर है और झरने भी है जिन मैं से आज हम आपको बताने जा रहे है Shikhar Fall  के बारे मैं जो की देहरादून मैं है उत्तराखण्ड की राजधानी मैं है .

रास्ता: Shikhar Fall तलनी गाड से दुरी 3 किलोमीटर है रिस्पना नदी की तरफ है आपको पुरानी मसूरी रोड से रिस्पना नदी की और जाना पड़ेगा नदी तट पर पहुच कर आपको राजपुर के पहाड़ो पर 500 मीटर चलना पड़ेगा यहाँ का रास्ता पथरीला है आपको रास्तों मैं बड़े पेड़ और हरयाली देखने को मिलेगी और आपको प्राक्रतिक सुन्दरता को देखने का मौका मिलेगा रस्ते मैं जाते हुए आपको छोटे छोटे झरने भी देखने को मिलेगे पहाड़ो के ऊपर पानी नीचे की और गिरते हुए देखने मैं बहुत ही प्यारा नज़ारा देखने को मिलता है.

यहाँ पर पथरीले रास्तों से गुज़र कर बहुत ही सुंदर दृश्य देखने को मिलते है पहाड़ो के कटते हुए बड़े बड़े पत्थर देखने को मिलते है और छोटे छोटे झरने भी देखने को मिलते रहते है यहाँ पर 22 छोटे छोटे झरने है जो ऊपर पहाड़ो से बहते रहते है और देखने मैं प्राकतिक नज़ारा बहुत ही सुंदर लगता है जंगल जैसा देखने मैं लगता है पर यहाँ पर चल कर जाना और नज़ारा देखना बहुत ही अच्छा लगता है आपको इस रस्ते पर हरयाली ही हरयाली देखने को मिलेगी जिसको देख कर आपका मन् बहुत खुश हो जायेगा यहाँ पर जवान लड़के और लड़कियां इस झरने को देखने आते है क्यूँ की प्राक्रतिक चीजो का नज़ारा ही अलग होता है

यहाँ पर लोग Shikhar Fall  के निचे नहाते है और तेराकी करते है यहाँ पर दोस्तों के साथ जाने मैं बहुत मज़ा आता है क्यूँ की दोस्तों के साथ ही मौज होती है और दिल भी बहल जाता है यहाँ पर रोज मारा की ज़िन्दगी का थोडा तो तनाव कम हो जाता है एसी सुंदर जगह को देख कर प्राक्रतिक बहते पानी को देखने का वो भी पहाड़ो के बीच मैं से निकलते हुए देखना बहुत ही अद्भुत नज़ारा होता है. इस झरने का पानी इतना ठंडा होता है पूरा शरीर को ठण्डा कर देता है. यहाँ इस जगह को देख कर दिल खुश हो जाता है और बार बार आने का दिल करता है तो आपको भी इस सुंदर जगह को देखने आना चाहिए यह ही तो उत्तराखण्ड की सुन्दरता है जो देखने लायक है और उत्तराखण्ड को और भी सुंदर बनती है.

निचे दिए लिंक को भी पढ़े -:

Sahastradhara In Dehradoon| सहस्त्रधारा

Robbers Cave Waterfall Dehradoon | गुचू पानी |

Dehradoon Zoo Uttarakhand | देहरादून चिड़ियाघर

Nainital | Uttarakhand| नैनीताल

Mussoorie | Uttarakhand | मसूरी | उत्तराखंड

almora district की सुन्दरता देखे uttarakhand

Ranikhet Uttarakhand की सुन्दरता

Mussoorie | Uttarakhand | मसूरी | उत्तराखंड

Categories: Tourist Places
Admin: