X

Garib Aadmi की ईमानदारी (Motivational Story)

दोस्तों आज में आपको बहुत ही बेहतरीन Motivational Story सुनाने वाला हूँ जिसे मे एक  Garib Aadmi अपनी ईमानदारी और दान करके अमीर बन जाता है हर इन्सान में दान करने के और ईमानदारी होनी चाहिए ये सब इस कहानी के माध्यम से बताया गया है आओ इस कहानी को पढ़ते है

इस बार की बात है एक गरीब परिवार और एक अमीर परिवार पहाड़ की तराई में रहते थे पहाड़ के ऊपर एक बहुत ही घना जंगल था हर दिन गरीब परिवार के मुखिया भोजन के लिए लकड़ी बेचने जंगल जाते थे ताकि वो अपने घर का खर्च चला सके Garib Aadmi जब जंगल में जा रहा था तो उसे वहां पर एक शेर दिखाई दिया तो आदमी ने उसके मुह में जौ और मक्खन डाला और कहा शेर भाई तुम इसे खा लो ऐसे ही कई दिन बीतते चले गए

रोज़ जब भी आदमी जंगल जाता तो वो कुछ न कुछ शेर को रोज़ खाने के लिए देता रहता था एक दिन शेर ने उस आदमी का शुक्रिया किया और कहा की तुम बहुत ही अच्छे इन्सान हो गरीब आदमी घबरा गया और बोला भाई साहब आपके पास खाना खिलाने के लिए मास्टर नहीं है इसलिए मैंने आपको कुछ खाने को दिया। पर मेरे गरीब होने के कारण मेरे पास तुम्हे देने के लिए इससे अच्छा खाना नहीं है तब शेर ने आदमी को कहा कि कल सूर्य उदय होने पहले तुम यहाँ पर आ जाना में तुम्हे कुछ दूंगा

ये सुन कर गरीब आदमी अपने घर में चूलाह जलाने के लिए लड़की ले कर घर के तरफ चल पड़ा और अगले दिन जैसे शेर ने कहा था की सूर्य उदय होने से पहले मेरे पास आ जाना वैसे ही गरीब आदमी उस शेर के पास चला गया अब शेर ने गरीब आदमी को कहा की मेरी बात सुनो मेरे पेट में बहुत सोना है तुम उसे ले सकते हो अपना हाथ तुम मेरे मुह के रस्ते पेट में डालना पर सूर्य उदय होने से पहले अपना हाथ निकल लेना वर्ना मेरा मुह बंद हो जायेगा गरीब आदमी ने उसे कहा ठीक है मैं समझता हूँ और में ऐसा ही करूँगा.

फिर गरीब आदमी ने शेर के मुह में हाथ डाला और सोना निकाल कर अपने छोटे से बैग में भर लिया गरीब आदमी ने शेर को कहा इतना सोना मेरे लिए काफी है और उसने शेर का शुक्रिया किया और अपने घर चला गया अब गरीब आदमी बहुत अमीर हो गया था और उसका पडोसी उसे जलने लगा था और उसने कहा की तुम इतनी जल्दी अमीर कैसे हो गए उस गरीब आदमी ने उसे पहाड़ में मिले शेर के बारे में उसे बताया अब वो अमीर आदमी उसकी बात सुन कर ऐसा ही करना लगा जैसा की गरीब आदमी ने उसे बताया था

अमीर आदमी ने पुराने कपड़े पहन लिए और जंगल में चला गया, जैसा गरीब आदमी करता था उसने भी ठीक वैसे ही भोजन और मक्खन के साथ शेर को जौ खिलाया और जलाऊ लकड़ी प्राप्त की और अपने  घर को चले जाता फिर एक दिन शेर ने दोबारा वही बात को दोहराया जो उसने गरीब आदमी को कहा था अमीर आदमी उस बात को सुन कर बहुत ही खुश हुआ और वो अपने साथ बहुत ही बड़ा बैग लेकर शेर के पास अगले दिन पहुच गया.

अब अमीर आदमी ने शेर के मुह में हाथ डाला और सोना निकलने लगा वो इतना लालची हो गया था सोने को देख कर वो सोना निकालता रहा और थोड़ी देर बाद शेर ने उसकी बाजु को अपने मुह में ही दबा लिया और दोबारा अपनी मुह को नहीं खोला

Garib Aadmi कहानी से शिक्षा

चाहे वह कितना भी अमीर क्यों न हो और आप कितने अमीर बन जाते हैं यदि आप लालची है तो आपके पास कभी भी पर्याप्त नहीं होगा और तुम हमेशा ही गरीब रहोगे और अगर आप गरीब है दानी है और इमानदार आदमी है तुम हमेशा ही अमीर हो ज़िन्दगी में कभी भी लालच करने वाला इन्सान ही गरीबी और अपने पतन की ओर बढता है धीरे धीरे समय उसे खा जाता है लालची व्यक्ति कभी भी अमीर नहीं कहलाते है वो किसी न किसी वजह से दूसरे लोगों से परेशान रहते है और दूसरों से जलन महसूस करते है कभी किसी के प्रति हीन भावना नहीं रखनी चाहिए. इमानदार आदमी और दानी व्यक्ति ही जीवन में असल माइने में अमीर कहलाये जाते है

निचे दिए लिंक भी पढ़े -:

Categories: Stories
Admin: