X

Budha Temple Dehradoon | बौद्ध मंदिर |

देहरादून घुमने के लिए बहुत ही अच्छी जगह है यहाँ पर झरने है पहाड़ है और मंदिर भी यहाँ के देखने लायक है यहाँ पर लोग दूर दूर से देखने आते है देहरादून उत्तराखण्ड की राजधानी है और यहाँ पर चहल पहल रहती है यहाँ पर देखने लायक मार्किट है मॉल है जहाँ पर आप घूम सकते है आज मैं आपको Budha Temple( बौद्ध मंदिर) के बारे मैं बताने जा रहा हूँ जो की देहरादून मैं है यह देहरादून की प्रसिद्ध जगह है Budha Temple क्लेमेंट टाउन मैं है देहरादून बस अड्डे से क्लेमेंट टाउन की दूरी 5 किलोमीटर है और रेलवे स्टेशन से 7 किलोमीटर की दूरी पे है आप यहाँ पर बस से भी जा सकते है टैक्सी से भी जा सकते है यहाँ पर बिक्रम भी चलते है जो की ऑटो की तरह होते है अगर आपको नंबर और रूट का पता है तो आप इसमें भी जा सकते है.

सथापना : इस मंदिर की स्थापना 1965  मैं हुई थी. यहाँ के लोग बुद्ध को भगवान की तरह मानते है पहले बुद्ध भगवान एक आम इन्सान की तरह थे फिर उन्होंने तपस्या करके बुधाकुट शिक्षा को प्राप्त किया जिस रस्ते पर चल कर उन्होंने शिक्षा प्राप्त की वो ही लोगो को भी सिखाया है . इस मंदिर को बौद्ध धर्म की रक्षा के लिए बनाया था और अपनी सस्कृति को जीवित रखने के लिए भी इसकी स्थापना की गई थी. इस मंदिर को बोद्ध धर्म के प्रचार और विश्व शांति का उद्देश्य था कहाँ जाता है इस मंदिर को बनाने के लिए 50 कलाकारों ने चित्रित किया था तब इसे बनाने मैं तीन साल लग गए थे .यहाँ पर लगभग 500 से जयादा दलाई लामा शिक्षा ग्रहण करते है यहाँ पर कक्षा के कमरे बनाये गए जहा पर लामा शिक्षा ग्रहण करते है

Budha Temple अंदर से देखने मैं बहुत बड़ा है यहाँ पर 8 प्रकार के स्तुपा है बुधिस्म मैं चार प्रकार की शिक्षा होती है साक़िया, काजू, नीमा, गेरू और इनके उपर फिल्म होता है . इसी शिक्षा का यहाँ पर लामस अभियास करते है. और अगर आप तिब्ती पुस्तक पड़ने के शोकीन हो तो यहाँ पर  बहुत सारी पुस्तकों को रखा गया है जिन्हें आप पढ़ कर और ज्ञान ले सकते है .

इस मंदिर  के बहार जूते और बैग रखने के लिए जगह बना रखी है जहाँ पर आप जमा करवा के मंदिर को अंदर से आराम से देख सकते है . यह मंदिर अंदर से देखने मैं बहुत ही विशाल है यहाँ पर बैठने के लिए अंदर पार्क भी है यहाँ पर हर जाति के लोग इस मंदिर को देखने आते है यहाँ पर बुद्धा की बड़ी मूर्ति लगी हुए है और बहुत ही सुंदर दृश्य देखने को मिलते है .यहाँ पर लोग पार्क मैं बैठ के पिकनिक पार्टी भी करते है यहाँ पर लोग देखने दूर दूर से आते है कहीं परिवार यहाँ पर बच्चो को घुमाने भी लेकर आते है .

यहं मंदिर अंदर से देखने मैं बहुत ही अच्छा है यहाँ पर बुद्धा की बड़ी मूर्ति बनी हुई है अंदर का दृश्य बहुत ही निर्मल और प्यारा है .यहाँ अंदर बैठने के लिए जगह बनाये हुए है जहाँ पर लामास बच्चे और जो भी शिक्षा ग्रहण करना चाहता हो कर सकता है .यहाँ पर घुमने के आकार के यंत्र रखे है जिन्हें घुमाने से मनोकाना पूर्ण हो जाती है.यहाँ पर देश विदेश से लोग घुमने आते है यहाँ पर बहुत ही बड़ा स्तुफ्हा है  जो की जापानीज तरीके से बनाया गया है|

निचे दिए लिंक को भी पढ़े -:

chandrabadni mandir In Uttarakhand | चन्द्रबदनी माता मंदिर

Surkanda Devi Mandir Uttarakhand | माँ सुरकंडा देवी मंदिर

Robbers Cave Waterfall Dehradoon | गुचू पानी |

Sahastradhara In Dehradoon| सहस्त्रधारा

Lakshman Sidh Temple In Dehradoon | लक्षमण सिद्ध मंदिर

Bhadraj Mandir Dehadoon Mussoorie भदराज मंदिर

Manak Sidh Temple | Dehradoon|Uttarakhand|मानक सिद्ध

Shikhar Fall Beautiful | Dehradoon | Uttarakhand| शिखर झरना

Categories: Tourist Places
Admin: