Best Fully Automatic washing machine लेने से पहले जाने कुछ जरुरी बातें 6.2 और 6.5 की वाशिंग machine सिर्फ 4 लोगों की फैमिली के लिए ही होती है आपको वाशिंग machine के 75% तक ही भरना चाहिए जब भी आप वाशिंग machine को Use करते है वाशिंग machine के अंदर वाला ड्रम स्टेनलेस steel का बढ़िया होता है वो ज्यादा भारी भी नहीं होता है आप प्लास्टिक ड्रम वाली मशीन भी ले सकते है वाटर हीटिंग के साथ आने वाले वाशिंग machine महंगी भी होती है और बिजली ज्यादा खिचती है अगर वही पानी आप गीज़र से गर्म करके डाले तो एलेक्टिसिटी safe होगी वाशिंग मशीन के ड्रम के बेस को पल्सेटर कहते है वो डिस्क के आकर का होता है अगर वो अच्छी क्वालिटी का है तो आपकी मशीन दस साल तक चल सकती है आपको ऐसी वाशिंग मशीन लेना अवॉयड करना चाहिए जिसका मेटल का बेस हो आपको ऐसी वाशिंग मशीन लेने चाहिए जिसका हार्ड या सॉलिड प्लास्टिक बेस हो
Samsung 6.2 kg Washing Machine
Best Fully Automatic washing machine Samsung 6.2 Kg की मशीन मैं 720 RPM मोटर के साथ आती है यह बिजली की 330 watts पॉवर की खपत करती है यह Wobble पुल्सटर के साथ आती है ड्रम steel के होते है इसमें 6 वाशिंग प्रोग्राम है इसमें tempered glass window मिलती है ये बहुत अच्छी machine है आप इसे घर के प्रयोग के लिए ले सकते है इसमें आपको चाइल्ड लॉक भी मिलता है टेम्पर्ड ग्लास window मिलती है ऑटो रीस्टार्ट मिलता है मैजिक फ़िल्टर मिलते है डायमंड ड्रम भी मिलते है
Whirlpool 6.5 kg Washing Machine
Best Fully Automatic washing machine whirlpool 6.5 kg की machine मैं आपको 740 RPM मोटर के साथ मिलती है इसमें आपको 2 साल की उत्पाद की वारंटी मिलती है और 2 साल की मोटर की वारंटी मिलती है यह machine 360 वाट की बिजली की खपत करती है इसमे 8 वाशिंग प्रोग्राम है अगर घर मैं 4 member है तो आप इसका प्रयोग कर सकते है इसका मटिरिअल स्टेनलेस steel का है इसका वजन 28 किलो का है इसमें ओटो टब क्लीन भी हो जाता है इसमें मैजिक फ़िल्टर भी है और चाइल्ड लॉक भी है इसमें पॉवर स्क्रब technology है यह टॉप लोडिंग machine है आप इसको घर मैं use करने के लिए खरीद सकते है
Haier 6.5 kg Washing Machine
Best Fully Automatic washing machine haier 6.5 की machine मैं आपको 700 RPM की मोटर मिलती है इस में आपको 2 साल के उत्पाद की और 10 साल की मोटर वारंटी मिलती है इसमें 8 वाशिंग प्रोग्राम है डीप क्लीन पुल्सटर है इसमें Oceanus wave drum है यह Fully Automatic washing machine है और आप इसको घर मैं प्रयोग कर सकते है क्यूँ कि इसमें मोटर की वारंटी 10 साल की दे रखी है और इसकी लुक देखने मैं भी अच्छी है इस मैं डबल मैजिक फ़िल्टर है इस मैं जेट वाटर फ्लो की फैसिलिटी भी है 5 लोगो की फैमिली के लिए इसे प्रयोग किया जा सकता है
LG 7 kg 4 Star Washing Machine
Best Fully Automatic washing machine LG7 7.0 की machine मैं आपको 1350 RPM की मोटर मिलती है यह बड़ी फैमिली के लिए भी अच्छी है यह कपड़ो को जल्दी dry कर देती है इस मैं मटेरियल पलिस्टिक का लगा हुआ है ये सेमी आटोमेटिक machine है ये टॉप loaded है आप इसे भी अपने घर मैं use कर सकते है इसमें आपको मोटर की 5 साल की वारंटी मिलती है इसमें विंड जेट dry है
Whirlpool 7 kg 5 Star Washing Machine
Best Fully Automatic washing machine whirlpool 7.0 की machine मैं आपको 740 RPM की मोटर मिलती है इसकी उत्पाद की वारंटी 2 साल है और मोटर की वारंटी 10 साल की है ये 360 वाट की बिजली की खपत करता है इसके steel के स्पा ड्रम है इसमें 12 वाशिंग प्रोग्राम है ये बड़ी फैमिली भी इसका प्रयोग कर सकती है इसमें स्मार्ट सेंसर है जो की आपको कम वोल्टेज और पानी की कंडीशन बताते है इस मैं मटेरिअल स्टेनलेस steel का लगा हुआ है और इसमें टब आटोमेटिक क्लीन हो जाता है