Shiba Inu कॉइन की कीमत कब बढ़ेगी जानिए

Shiba Inu कॉइन को काफी लोगों ने काफी लम्बे समय से होल्ड करके रखा हुआ है और कुछ लोगों ने अभी गिरती हुई मार्किट में ख़रीदा है

Shiba Inu कॉइन को जिसने भी nov 2021 में ख़रीदा होगा उनके कॉइन की कीमत अभी के समय में 70% से 80% तक डाउन चल रही होगी

Shiba Inu कॉइन की  मई 2022 में शीबा के डेवलपर के द्वारा कहा गया था कि शिबरियम ब्लाकचैन लेयर 2 लॉन्च होने के बाद इसकी कीमत बढ़ सकती है

शिबरियम ब्लाकचैन लेयर 2 के लॉन्च होने के बाद इसके बर्निंग बढ़ जाएगी ऐसा कहा गया था जिसे इसकी कीमत भी बढ़ सकती है

शिबरियम ब्लाकचैन लेयर 2 के early पब्लिक बीटा को मार्च 2023 में लॉन्च किया गया था जिसमें 4000 से भी ज्यादा प्रोजेक्ट को जोड़ा गया है

शिबरियम ब्लाकचैन लेयर 2 के डॉक्यूमेंट को भी मार्च 2023 में सबके सामने रखा गया जिसमें लिखा था की लेन देन में जो पैसा आयेगा

उस पैसे में से 70% पैसे को शीबा इनु कॉइन की बर्निंग पर लगाया जायेगा और 30% ब्लॉकचैन की रखरखाव पर खर्च किया जायेगा

इतनी अच्छी खबर के बाद भी इसकी कीमत इस लिए नहीं बढ़ पाई है क्यूंकि क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में कई ख़राब न्यूज़ आ रही है

जैसे यू एस के 5 बैंकों कुछ तो दिवालिया हो गए और कुछ की हालत ख़राब चल रही है जिसकी वजह से शीबा इनु कॉइन की कीमत बढ़ नहीं पा रही है

Shiba Inu कॉइन अगले आने वाले तीन महीनो में शिबरियम ब्लाकचैन लेयर 2 का मैननेट को लॉन्च किया जायेगा तब इसकी कीमत में बढ़ा उछाल देखने को मिल सकता है