शीबा इनु कॉइन की कीमत कुछ दिनों ने काफी गिरती जा रही है जिसकी वजह से लोग अपने कॉइन सेल कर रहे हैं
Crypto Broker Voyager Digital ने $361 मिलियन क्रिप्टो को अलग अलग एक्सचेंज पर सेल करने के लिए भेजा है
सोशल मीडिया के माध्यम से इस कंपनी ने शीबा इनु कॉइन की सेल मात्रा 300 बिलियन बताये जा रही हैं
Crypto Broker Voyager Digital कंपनी दिवालिया होने की वजह से अपने पास होल्ड किये क्रिप्टोकरेंसी को सेल कर रहा है
इस वजह से शीबा इनु कॉइन में ज्यादा सेल होने की वजह से मार्किट में इसकी कीमत नीचे और जा रही है
शीबा इनु कॉइन इस महीने शिबेरियम ब्लॉकचैन लेयर 2 की बीटा टेस्टिंग की घोषणा कर सकता है
शिबेरियम ब्लॉकचैन लेयर 2 के साथ जुड़ने के लिए बड़ी बड़ी कंपनी साथ में काम करने के लिए तैयार हो रही है
शिबेरियम ब्लॉकचैन लेयर 2 को Unification कंपनी के द्वारा तैयार किया जा रहा है जिसे दिसम्बर 2022 में फाइनल किया गया था
शिबेरियम ब्लॉकचैन लेयर 2 के लॉन्च होने के बाद शीबा इनु की कॉइन की बर्निंग में तेजी देखने को मिल सकती है
शीबा इनु कॉइन का मेटावर्स इवेंट 14 मार्च को ऑस्टिन शहर में होने वाला है इस दिन कोई बड़ी घोषणा की जा सकती है