क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में कोई नया निवेशक आता है वो सबसे पहले Shiba Inu कॉइन को ही खरीदता है
Shiba Inu कॉइन को लाखों लोगों ने और कुछ कंपनी ने करोड़ों की मात्रा में खरीद कर रखे हुए है
बिटकॉइन की कीमत 20 लाख से ऊपर जाने के बाद भी शीबा इनु की कीमत नीचे ही जा रही है
Shiba Inu कॉइन को फ़रवरी के महीने में 352 मिलियन कॉइन को बर्न किया है फिर भी इसकी कीमत पर कोई असर नहीं पड़ा है
Shiba Inu कॉइन के लीड डेवलपर ने शिबेरियम ब्लॉकचैन आने की घोषणा की फिर भी इसकी कीमत नीचे की और ही गिर रही है
Shiba Inu की 28 फ़रवरी को Okcoinjapan एक्सचेंज पर लिस्टिंग की गई फिर भी इसकी कीमत पर कोई असर देखने को नहीं मिला है
voyager नाम की कंपनी ने दिवालिया होने के बाद क्रिप्टो एक्सचेंज को 300 बिलियन शीबा इनु सेल करने के लिए भेजे है
जिसकी वजह से शीबा इनु की इतनी सारी अच्छी न्यूज़ होने के बाद भी शीबा इनु नीचे गिरता जा रहा है
Shiba Inu की तरफ से 12-14 तरीके को metaverse का Austin,texas में इवेंट होने वाला है उस दिन शायद शीबा इनु की कीमत में कुछ उछाल देखें को मिल सकता है