बिटकॉइन की कीमत के लिए साल 2022 में बिलकुल ही ख़राब रहा है जिसका असर सभी कॉइन पर पढ़ा है
सभी क्रिप्टोकरेंसी होल्डर्स के क्रिप्टो के पोर्टफोलियो 80% तक नुकसान में चले गए थे और अभी भी नुकसान में चल रहे है
साल 2022 में सबसे बड़ी एक्सचेंज FTX दिवालिया हो गई थी जिसके कारण बिटकॉइन की कीमत गिर गई
उसके बाद टेरा क्लासिक कॉइन भी क्रैश हो गया जिसकी वजह से काफी लोगों ने अपने कॉइन को सेल कर दिया था
बिटकॉइन की कीमत 50 लाख से गिर कर सीधा 15 लाख तक आ गई थी
बिटकॉइन की कीमत जनवरी साल 2023 से 21 लाख के आस पास पहुँच गई है
मार्च के महीने में क्रिप्टो दुबई एक्सपोट इवेंट होने वाला है जिसकी वजह से बिटकॉइन की कीमत बढ़ सकती है
इसी महीने में 14 मार्च को U.S CPI डाटा आने वाला है अगर वो ख़राब आता है तो मार्किट फिर से नीचे जा सकती है
इसी महीने 23-24 fomc की मीटिंग है जिसमें अगर महंगाई दर बढ़ कर आती है तो ब्याज दर 50 बीपीएस तक भी बढ़ सकते हैं
अगर ब्याज दर 50 बीपीएस तक बढ़ जाता है तो बिटकॉइन की कीमत एक बार फिर से नीचे की तरफ जाती दिख सकती है