Binance आज के समय में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज है जिसे पहले नंबर का स्थान प्राप्त है
Binance एक्सचेंज के पास पूरी दुनिया में 29 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स है इसके कई देशों में एक्सचेंज है
Binance एक्सचेंज के revenue की बात की जाये तो $76 बिलियन डॉलर है
Binance एक्सचेंज की तरह से 1 लाख 27 हज़ार से भी ज्यादा बिटकॉइन को अनजान वॉलेट में ट्रांसफर किया गया है
इन बिटकॉइन की कुल कीमत मार्किट में $2 बिलियन डॉलर बताई जा रही है
इतने बड़े ट्रान्सफर को देख कर ट्विटर सोशल मीडिया पर लगतार ट्वीट किये जा रहे है Binance एक्सचेंज भी बंद होने वाला है
Binance एक्सचेंज ने अफाह और डर के माहौल को देखते हुए ट्विटर पर ट्वीट करके इस बात को साफ़ किया है
Binance एक्सचेंज के फाउंडर ने कहा है ये प्रूफ ऑफ़ रिज़र्व ऑडिट के दौरान ऑडिटर को दिखने के लिए की हमारे पास इतना बिटकॉइन है
इस लिए इसे हमने अपने ही वॉलेट से अपने ही दूसरे वॉलेट में ट्रांसफर करके ऑडिटर को दिखाया है जिसे उन्हें साफ़ हो जाये
कि ये जो कागजों में हमारे द्वारा दिखाया गया है वो हमारे एक्सचेंज के कंट्रोल में भी है
Binance एक्सचेंज के फाउंडर के द्वारा साफ़ कर दिया गया है कि इस फेक न्यूज़ पर बिल्कुल ध्यान न दे Binance एक्सचेंज ठीक से चल रहा है