Multiple Blue Rings

7 बेहतरीन जगह नागालैंड में घुमने के लिए जानिए

कोहिमा शहर अपनी बेहतरीन सुन्दरता के लिए जाना जाता है ये राज्य का दूसरा सबसे बड़ा शहर है इसका नाम अंग्रेजो द्वारा रखा गया था

कोहिमा

दीमापुर शहर धनसीरी नदी के किनारे बसा हुआ है जो असम की राज्य की सीमा के पास है यह गाँव अपने शिल्प गाँव की वजह से मशहूर है

दीमापुर

नागालैंड में मोकोकचुंग को 'बौद्धिक और सांस्कृतिक राजधानी' के रूप में जाना जाता है यहं शहर आओ समुदाय का ऐतिहासिक व सांस्कृतिक केन्द्र भी है

मोकोकचुंग

नागालैंड में वोखा तीसरा सबसे बढ़ा शहर है और यह शहर वोखा संतरे, पैशन फ्रूट, प्लम और केले जैसे फलों के लिए भी प्रसिद्ध है

वोखा

कोहिमा से यह शहर केवल 20 किलोमीटर की दूरी पर है इसे ग्रीन विलेज इस लिए कहा जाता है क्यूँ की ये चारों तरह से हरा भरा है और 700 साल पुराना है

खोनोमा ग्रीन विलेज

नागालैंड में फेक शहर 90% वनों से घिरा हुआ है यह तीतर का घर होने की वजह से इसे ब्लाइथ्स ट्रैगोपैन कहा जाता है

फेक

ज़ुकोऊ वैली सर्दियों के समय पूरी तरह से बर्फ से ढक जाती है यह नागालैंड की दूसरी सबसे बड़ी चोटी है

ज़ुकोऊ वैली