फीफा विश्व कप फूटबाल प्रेमियों का सबसे बड़ा खेल है जिसे पूरी दुनिया में बड़े उत्साह से देखा जाता है
फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में दुनिया भर से 32 देखों की टीम हिस्सा ले रही है
फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में टीमों को चार-चार टीमों के आठ समूहों में बांटा गया है
फीफा विश्व कप की शुरुवात 20 नवंबर 2022 दिन रविवार को कतर में होने वाला है और आखिरी मैच 18 दिसम्बर को खेला जायेगा
फुटबॉल टूर्नामेंट में 18 दिसम्बर तक ट्रॉफी के लिए कुल 64 मैच खेले जायेंगे
फीफा विश्व कप के समारोह का उद्घाटन अल बायत स्टेडियम में आयोजित किया जाने वाला है
वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी दक्षिण कोरिया के प्रसिद्ध बैंड बीटीएस के गायक जुंगकुक के द्वारा किया जायेगा
इस फीफा विश्व कप में शकीरा, निकी मिनाज ब्लैक आइड पीज़ और नोरा फतेही भी शामिल हो सकती हैं
फीफा विश्व कप का पहला मैच रविवार को कतर और इक्वाडोर के बीच रात 9:30 बजे खेला जायेगा
फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट मैच इंडिया में sports 18 और jiocinema पर देख सकते हैं