सबसे पहले टेरा लूना के क्रेश होने से पूरी क्रिप्टो मार्किट में गिरावट देखने को मिली थी
टेरा लूना की तरह ही आज क्रिप्टो करेंसी मार्किट में गिरावट का कारण FTX एक्सचेंज है
FTX एक्सचेंज दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज थी और पूरी दुनिया में FTX एक्सचेंज दूसरे नंबर पर आती थी
FTX एक्सचेंज पर लोग सबसे ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग करते थे इस एक्सचेंज पर ट्रेडिंग वॉल्यूम हमेशा ज्यादा रहता था
FTX एक्सचेंज के फाउंडर सैम बैंकमैन-फ्राइड है उन्होंने अपनी क्रिप्टो एक्सचेंज को बहुत तेजी से आगे बढाया था
बिनेंस के मालिक द्वारा ट्वीट किया गया कि वो अपने पूरे FTX टोकन को सेल कर रहे हैं जिसकी वजह से पूरी मार्किट पर पैनिक माहौल बन गया
FTX एक्सचेंज के निवेशकों ने अपनी होल्डिंग को ट्रांसफर और सेल करने लग गए उनके बाद मार्किट बिटकॉइन से लेकर सभी कॉइन में भारी गिरावट आ गई.
शुक्रवार सैम बैंकमैन-फ्राइड ने FTX एक्सचेंज को दिवालिया घोषित कर दिया है कई लोगों का पैसा अब डूब गया है
क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में आज बिटकॉइन की कीमत 15 लाख से भी नीचे आ गई है और अभी और गिरने का अनुमान लगाया जा रहा है