रिलायंस सस्ते जीओबुक लैपटॉप के बारे में जानिए
जीओबुक लैपटॉप को सितंबर 2021 में बनाना शुरू किया गया था फिर इसे रिलायंस जीओ कंपनी के द्वारा जीओबुक लैपटॉप को 2022 लॉन्च किया गया है
जीओबुक लैपटॉप को सबसे पहले इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) इवेंट में दिखाया गया जो कि दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहा था
जीओबुक लैपटॉप को 1366×768 एचडी रिज़ॉल्यूशन के साथ 11.5 इंच के टीएन डिस्प्ले मिलता है और साथ में एक एचडी वेब कैमरा भी है
जीओबुक लैपटॉप में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है आपको पहले से ही इसमें JioOS मिलता है
जीओबुक लैपटॉप में आपको 5.0 की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वाई-फाई 802.11ac मिलता है
जीओबुक लैपटॉप 4जी मोबाइल ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है जीओबुक लैपटॉप में इनबिल्ट स्टोरेज के बात की जाये तो इसमें 32 जीबी रखी गई है
जीओबुक लैपटॉप में एलपीडीडीआर4एक्स की 2 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है जिसकी स्पीड 1,866 मेगाहर्ट्ज की है
जीओबुक लैपटॉप के अंदर एड्रेनो का 610 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है जीओबुक लैपटॉप की बाज़ार में और ऑनलाइन खरीदारी के लिए 19500 रु रखी गए है
इस लैपटॉप की एमआरपी प्राइस 35,605 रुपये रखी गई थी पर सेल में कम कीमत पर बेचा जा रहा है
जीओबुक लैपटॉप को टिप्सटर मुकुल शर्मा द्वारा BIS सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया है GeM पोर्टल सरकारी वेबसाइट पर खरीद सकते हैं
जीओबुक लैपटॉप अभी सरकारी ई-मार्केटप्लेस पर और सिर्फ सरकारी ऑफिस कर्मचारी ही खरीद सकते हैं
ये भी कहा जा रहा है कि जीओबुक लैपटॉप को दिवाली के बाद ओपन मार्किट में ग्राहकों के लिए भी सस्ते लेपटोप की खरीदारी करने का अवसर दे सकते हैं