दुनिया का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी के बारे में जानिए

यह दुनिया का कम आबादी वाला सबसे छोटा देश है जिसमें आप एक घंटे से भी कम समय में घूम सकते हैं

इस देश सबसे खास बात तो ये है की ये देश रोम के शहर के अंदर है जो की बहुत ही सुंदर शहर है

इस देश में सिर्फ 806 लोग ही रहते हैं और इस देश का क्षेत्रफल केवल 0.44 वर्ग किलोमीटर है

इस देश के अंदर कोई जेल नहीं है लेटरन संधि में जो दोषी थे उन्हें इतालवी जेलों में रखा गया जिसका खर्च  वेटिकन सरकार देती है

इस लिए इस देश में अपराधिक मामले भी सबसे ज्यादा है यहाँ पर जेब कतरे और पर्स छीनना आम अपराध है

इस देश के लोग सबसे ज्यादा शराब पीते है जो की वाइन कैपिटल फ्रांस और इटली जैसे देशों की खपत से दोगुना है

यहाँ पर पोप जूलियस II ने 1506 में 135 स्विस सैनिक को काम पर रखा था जो यहाँ के पोप की रक्षा करते हैं उन्हें स्विस गार्ड भी कहा जाता है

इस देश में कोई भी हॉस्पिटल नहीं है इस लिए कोई भी यहाँ पर जन्म से नागरिक नहीं बन सकता है नागरिकता तब तक ही मिलती है जब तक आप वहां पर काम कर रहे हो

इतालवी भाषा वेटिकन सिटी में सभी आधिकारिक मामलो में इस्तेमाल की जाती है इस देश में एक ही बैंक एटीएम है जो की लैटिन भाषा में है

वेटिकन देश में सबसे छोटा रेलवे स्टेशन है जिस में 300 मीटर के सिर्फ दो ही ट्रैक है इस रेलवे स्टेशन को पोप पायस इलेवन ने बनाया था