दोस्तों पहले जब भी हमें शेयर को खरीदना या बेचना होता था तब हम BSE या NSE की स्टॉक एक्सचेंज में खुद जाना पड़ता था
अगर आप खुद नहीं जा सकते तो आप अपने ब्रोकर से संपर्क करके उसे भेज सकते थे वो कुछ कमीशन लेकर ये काम कर देता था
उस वक़्त आपके शेयर सर्टिफिकेट की तरह होते थे तब वहां पर बोली लगाई जाती थी उदहारण के तौर पर जैसे आज आप कमेटी डालते हो बिलकुल वैसे ही बोली लगती थी
उस वक़्त शेयर खरीदने वाला अपनी जेब में पैसा लेकर जाता था और बेचने वाला अपने शेयर सर्टिफिकेट लेकर जाता था
इस सारी प्रक्रिया में दो दिन यह कभी कभी हफ्ते तक लग जाया करते थे लेकिन अब सिस्टम बिलकुल ही बदल चूका है
अब आपके शेयर सर्टिफिकेट को कागज से खत्म करके इलेक्ट्रोनिक Centralization करके Demat में रखा जाता है इस लिए Demat अकाउंट की जरुरत होती है
Demat अकाउंट को आप किसी भी प्राइवेट ब्रोकर या फिर बैंक में जाकर खुलवा सकते हो उसके बाद बात आती है इसे बेचे कैसे ?
उसके लिए आपको साथ में ट्रेडिंग का अकाउंट खुलवाना पड़ता है जिसके द्वारा आप अपने शेयर को ऑनलाइन बेच सकते हो
इस में आप मार्किट का ऑनलाइन प्राइस देख सकते हो जो आपका ट्रेडिंग अकाउंट खोलता है वो आपको उसका यूजर पासवर्ड देता है
उसके द्वारा आप ट्रेडिंग अकाउंट को चला सकते हो और मार्किट को लाइव चलते हुए देख सकते हो
ट्रेडिंग अकाउंट से जब भी आप खरीदते और बेचते हो तो आपको स्टॉक ब्रोकर को ब्रोकरेज देनी पड़ती है उसके बाद सवाल आता है शेयर खरीदने के लिए पैसे कैसे डाले?
उसके लिए आपके पास जो भी सेविंग अकाउंट है उसकी नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके आप पैसे को ट्रेडिंग अकाउंट में डाल सकते हो
कई बार ऐसा भी होता है कि स्टॉक ब्रोकर के ऑफिस में जाकर या फिर वो आपसे घर पर आकार चेक द्वारा पैसे लेकर आपके ट्रेडिंग अकाउंट में डाल देते हैं
Demat ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने से आप आसानी से शेयर खरीद और बेच सकते हो इसे आपका समय बच जाता है और आप समय पर कोई भी शेयर को खरीद सकते हो