टार्सियर किंगडम एनिमियां से संबंधित है टार्सियर का वैज्ञानिक नाम टार्सियस है

टार्सियर तीन प्रकार के होते हैं पूर्वी , पश्चिमी और फिलीपीन है इनकी 18 प्रजातियाँ हैं

टार्सियर कई दक्षिणपूर्वी एशियाई द्वीपों में रहते है इसे फिलीपीन टार्सियर भी कहा जाता है

टार्सियर की आंख का वजन उसके पूरे मस्तिष्क से अधिक होता है

टार्सियर 24 मील प्रति घंटे तक की गति से यात्रा कर सकता है इसकी आखें बड़ी होती है

टार्सियर उल्लू की तरह अपनी गर्दन को किसी भी दिशा में 180 डिग्री तक घुमा सकता है

इनके बच्चे खुली आँखों के साथ पैदा होते है और जन्म के 1 घंटे के बाद पेड़ो पर चढ़ने के लिए तैयार होते हैं

यह अपने शरीर की लम्बाई का 40 गुना छलांग लगा सकते है

ये पेड़ पर या किसी बांस से चिपक कर सोना पसंद करते हैं

अगर इन्हें कैद करके रखा जाये तो इनमें से सिर्फ 50% टार्सियर ही ज़िन्दा रह पाते हैं

टार्सियर अगर जंगल में रहे तो 24 साल तक जीते है और अगर कैद में रखे तो 12 साल मुश्किल से जी पाते है