दोस्तों सबसे पहले तो आपको अपने सोने का समय और अपने सुबह उठने का समय पक्का करना पड़ेगा सूर्योदय से पहले उठने से शरीर और दिमाग फ्रेश रहता है

अगर हमें सक्सेस होना है तो सबसे पहले हमें अपने शरीर पर काम करना जरुरी है शरीर तंदुरुस्त होगा तभी आप किसी भी काम को जोश के साथ कर पायेंगे

हम अपने जीवन में बहुत सी गलतियाँ करते हैं पर हम उनसे सीखने की कोशिश नहीं करते और बार बार करते रहते हैं इस आदत को बदलना बहुत ही जरुरी है

जीवन में जो भी इंसान कुछ पाना चाहता है सबसे पहले उसे अपने लक्ष्य का पता होना चाहिए लक्ष्य छोटा ही हो पर होना चाहिए तभी आप उसकी तरफ जाने की सीडियाँ बना पाओगे

आज के समय में सब बोलना चाहते हैं पर किसी की सुनना नहीं चाहते है ज़िन्दगी में हमेशा याद रखना कभी भी सुनने वाला नुकसान का भागीदार नहीं बनता है

सबसे पहले अपने आप को समझे अपने आप से प्यार करें अपने आप से बात करें क्यूंकि जो इंसान कूद से प्यार नहीं करता वो किसी से प्यार नहीं कर सकता है

जीवन में जोखिम लेना बहुत जरुरी है हर इंसान विफल होने से डरता है इस लिए वो कभी जोखिम नहीं लेता पर जो इंसान नहीं ले सकता वो कुछ पाने का हक़दार नहीं बनता है

हमेशा ये याद रखिये आप जिस इंसान के साथ ज्यादा रहते है उसकी आदतों को आप धीरे धीरे अपने आप में लाना शुरू करते हैं चाहे वो बुरी हो या अच्छी

कभी आप ने अपने घर के चारों तरफ शांति से देखा है कुछ सामान हम सिर्फ पसंद के लिए लेते हैं और उसका उपयोग बहुत कम करते हैं पैसा बचाओगे तो पैसा एक दिन आपको बचाएगा

कभी भी किसी के साथ बेवजह बहस मत करो जितना हो सके अपने आप को शांत रखने की कोशिश करो दिमाग शांत रहेगा तभी आप कोई सही निर्णय ले पाओगे